आपणी हथाई न्यूज,बीकानेर में लगातार बढ़ते सड़क हादसे चिंता का विषय बन रहे हैं। इन सड़क हादसों में लोग अपनी जान से हाथ धो रहे हैं। बीकानेर प्रशासन द्वारा नए साल में सड़क सुरक्षा माह चलाया जा रहा है जिसके तहत लोगों को जागरूक किया जा रहा है, सड़क सुरक्षा महा अभियान के बीच आज बीकानेर जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि की गाड़ी दुर्घटना का शिकार हो गई।
जानकारी के अनुसार जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि आज मिशन सरहद संवाद कार्यक्रम के तहत कोलायत उपखंड के गांव भूरासर में ग्रामीणों से संवाद कर लौट रही थी इसी दौरान रास्ते में जिला कलेक्टर की गाड़ी पिकअप से टकरा गई। गनीमत यह रही की इस हादसे में जिला कलेक्टर को कोई चोट नहीं पहुंची। जिला कलेक्टर की गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद जिला कलेक्टर बीकानेर पुलिस अधीक्षक की गाड़ी में बैठकर बीकानेर पहुंची।