आपणी हथाई न्यूज,शनिवार 11 जनवरी को रोटरी क्लब बीकानेर सिटी एवं आचार्य श्री नानेश रोटरी नेत्र चिकित्सालय गंगाशहर बीकानेर के द्वारा निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविरआयोजित किया जाएगा। शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. आशीष जोशी ( सर्जन) अपनी सेवाएँ देगें।
निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन सूरदासाणी बगीची, गोकुल सर्किल में प्रातः 10.00 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक होगा जिसमे मरीज की जांच होगी। दिनांक 12 जनवरी को मोतियाबिन्द का ऑपरेशन आचार्य श्री नानेश रोटरी नेत्र चिकित्सालय, गंगाशहर, बीकानेर में होगा। सभी ऑपरेशन बिना चीरे एवं बिना टांके के किये जायेगे शिविर में निम्न सुविधाएं मिलेगी शिविर में भर्ती होने वाले रोगियों को दवाईयाँ, चरमें, एवं लाने ले जाने की व्यवस्था निःशुल्क उपलब्ध करवायी जायेगी।
शिविर में ऑपरेशन हेतु चयनित व्यक्तियों को अपना पहचान-पत्र,आधार कार्ड या पेन कार्ड आदि की फोटो कॉपी साथ लानी होगी।