आपणी हथाई न्यूज, धर्मानगर बीकानेर में गणतंत्र दिवस के अवसर पर बीकानेर रियासत राठौड़ो की कुल देवी माँ नागणेची का विशेष श्रृंगार किया गय। रियासत कालीन मा नागणेची में तिरंगे वस्त्रो से सजी ममतामयी माताजी की मूर्ति मन मोहक छवि सजाई गई।
इस अवसर पर मन्दिर के बारीदार पुजारी नितिन सेवग (बाबू महाराज), भरत सेवग, जय शंकर सेवग ने विशेष श्रृंगार किया। सैकड़ो श्रद्धालुओं ने भी गणतंत्र दिवस पर हुए विशेष श्रृंगार का दर्शन किए । मंदिर के पुजारीगण ने
देशवासियों की कुशल मंगल कामना माताजी से मांगी।