आपणी हथाई न्यूज, बीकानेर जिलें की पुलिस इन दिनों नशे की धरपकड़ को लेकर लगातार सक्रिय नजर आ रही है। जिलें में फैल रहे नशे के कारोबार को लेकर एसपी कावेंद्र सिंह और आईजी ओमप्रकाश पासवान के निर्देशन में जिले की पुलिस हर रोज नशे और नशेड़ियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।
बुधवार को जिले की नोखा पुलिस ने नशे के खिलाफ एक कार्रवाई कर स्मैक के साथ दो भाइयों को गिरफ्तार किया है इनके पास से एक कार भी पुलिस ने जब्त की हैं। पुलिस के अनुसार दोनों आरोपियों की पहचान नोखा के उगमपुरा निवासी विशाल और स्वरूप पुत्र जगदीश उपाध्याय के रूप में हुई है। जिनके पास से 22 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई हैं। फिलहाल पुलिस ने एनपीडीएस के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है।