आपणी हथाई न्यूज,बीकानेर जिले के बेरोजगार कला शिक्षक ( चित्रकला व संगीत)अभ्यर्थी गुरूवार 2 जनवरी 2025 को जिला कलेक्टर महोदय को कला शिक्षा(चित्रकला व संगीत)में 100 अंको के फर्जी मूल्यांकन को रोकने और कला शिक्षकों के द्वितीय व तृतीय श्रेणी के पद सृजित कर भर्ती करने की मांगो को लेकर मुख्यमंत्री व शिक्षा मन्त्री के नाम ज्ञापन सौंपेगें।
जिला प्रभारी कमल सुथार संगीत मुदित शर्मा चित्रकला ने बताया की 2 जनवरी 2025 को दोपहर 12:30 बजे कला शिक्षक अभ्यर्थी अपनी पेन्टिंगों और वादयन्त्रो के साथ ज्ञापन देने जायेगे। जिसमें जिले के कला शिक्षक अभ्यर्थी के साथ-साथ कलाकार भी सम्मलित होगे।