आपणी हथाई न्यूज, रविवार की देर रात बीकानेर बीजेपी ने मंडल अध्यक्षों के नामों पर मुहर लगा दी।भारतीय जनता पार्टी प्रदेश संगठन पर्व कमेटी के निर्णय अनुसार व प्रदेश चुनाव अधिकारी (संगठन पर्व) के निर्देशानुसार बीकानेर शहर जिला चुनाव अधिकारी दशरथ सिंह शेखावत ने बीकानेर शहर के मंडल अध्यक्षों की घोषणा की है रानी बाजार मुकेश सैनी, नयाशहर विशाल गोलछा, पुराना शहर आशा आचार्य, लालगढ़ धर्मपाल डूडी, जूनागढ़ देवरूप शेखावत, मुक्ताप्रसाद कपिल शर्मा, शिवबाड़ी अभय पारीक गोपेश्वर प्रेम गहलोत, जस्सूसर दिनेश चौहान को मंडल अध्यक्ष चुना गया है।