आपणी हथाई न्यूज, बीकानेर के सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज ने प्रदेश की पहली शटल सेवा शनिवार से शुरू कर दी है। यह प्रदेश का पहला मेडिकल कॉलेज है जहां महिला रेजिडेंट डॉक्टर्स के लिए रात्रिकालीन वाहन सेवा शुरू की गई है।
आपकों बता दे कि पीबीएम में अभी दो सौ से अधिक महिला रेजिडेंट डॉक्टर्स है जिन्हें देर रात सेवाएं देने के बाद आने जाने में दिक्कत होती है।
अब महिला डॉक्टर्स देर रात पीबीएम के पीबीएक्स नम्बर पर कॉल करने के बाद गाड़ी उन्हें घर या होस्टल पहुंचाएगी। देर रात ड्यूटी ऑफ होने के बाद भी महिला डॉक्टर इस सेवा से अपने घर या हॉस्टल पहुँच सकेगी। इस बड़ी मांग को लेकर डॉक्टर्स एसोसिएशन लंबे समय से संघर्षरत थे। अब इस सेवा के शुरू हो जाने के बाद डॉक्टर्स एसोसिएशन की बड़ी मांग पूरी हुई है।