आपणी हथाई न्यूज, बीकानेर के जस्सूसर गेट के समीप की सरकारी सीनियर सैकेंडरी बालिका विद्यालय को बॉयज स्कूल में मर्ज करने का मामला लगातार तूल पकड़ रहा है। इस स्कूल में सुबह और दोपहर में पहले दो शिफ्ट में लगती थी, सुबह लड़को की स्कूल और दोपहर में लड़कियो की स्कूल लगती थी,जिसे अब मर्ज करने का आदेश शिक्षा विभाग के द्वारा दिया गया है। दोनों स्कूल में करीब 600 स्टूडेंटस और सिर्फ गर्ल्स स्कूल में भी 281 बालिकाएं है, फिर भी मर्ज करने का फरमान जारी किया गया है।
कल दोपहर में स्कूल शुरू होने से पहले लड़कियो ने स्कूल के गेट के सामने धरना प्रदर्शन किया, लड़कियो के साथ में उनके परिजन भी विरोध प्रदर्शन में शामिल रहें। लड़कियो का कहना है कि अगर सरकार ने मर्ज करने का फैसला वापिस नहीं लिया तो उन्हें जबरन भूख हड़ताल पर बैठना पड़ेगा। लड़कियो के विरोध को देखते हुए शिक्षा विभाग के आला अफसर मौके पर पहुंचे और लड़कियो को भरोसा दिलाया कि इस स्कूल को एकीकरण से मुक्त करने का प्रस्ताव शिक्षा निदेशालय को प्रेषित कर दिया गया है।
मनोज रतन व्यास