आपणी हथाई न्यूज, बीकानेर के प्रख्यात पत्रकार -कलमकार हरीश बी शर्मा कल अपनी हिंदी और राजस्थानी कहानियों का वाचन करेंगे। इस कार्यक्रम को धरम सज्जन ट्रस्ट बीकानेर और ऊर्जा थिएटर सोसाइटी के द्वारा आयोजित किया जा रहा है। हरीश बी शर्मा अपनी कहानियों का वाचन गंगाशहर रोड़ स्थित धर्म सज्जन भवन ट्रस्ट में कल रविवार 12 जनवरी को शाम 5 बजे करेंगे।
हर माह यह कार्यक्रम आयोजित होता है, अब तक मधु आचार्य “आशावादी “, अनिरुद्ध उमट और मालचंद तिवाड़ी अपनी कहानियों से इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ा चुके है।
मनोज रतन व्यास