आपणी हथाई न्यूज,बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के नये अध्यक्ष के चुनाव के लिये शुक्रवार को नामांकन प्रक्रिया सम्पन्न हुई। अध्यक्ष पद हेतु 4 उम्मीदवारों के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हुए है। अध्यक्ष पद हेतु मनमोहन कल्याणी, महावीर पुरोहित, जुगल राठी व रवि पुरोहित ने नाम निर्देशन पत्र निर्वाचन अधिकारी को प्रस्तुत किया है। गुरूवार को जारी अंतिम मतदाता सूची के उपरान्त 392 मतदाता नये अध्यक्ष का चुनाव करेंगे।
उप रजिस्ट्रार कैलाश चंद्र सैनी ने बताया कि 25 जनवरी को प्राप्त आवेदन पत्रों की जांच उपरांत वैध नाम निर्देशन पत्रों की सूची प्रकाशित की जाएगी। उम्मीदवार 27 जनवरी को शाम 4 बजे तक नाम वापसी कर सकेंगे तथा 28 जनवरी को आवश्यक हुआ तो सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक माडर्न मार्केट स्थित व्यापार मंडल कार्यालय में मतदान होगा तत्पश्चात मतगणना कर अध्यक्ष घोषित कर दिया जाएगा।