आपणी हथाई न्यूज, अभिनेता अक्षय कुमार पिछले कई दिनों से जयपुर में अपनी फैमिली के साथ नए साल की छुट्टियां मना रहें थे, परिवार के साथ क्वालिटी वक़्त पिंक सिटी में बीता कर अक्षय कुमार फैमिली के साथ मुंबई लौट गए थे। अक्षय कुमार मुंबई अपनी नई आने वाली फ़िल्म “स्काई फाॅर्स ” के ट्रेलर इवेंट में भाग लेने गए थे।
ट्रेलर इवेंट से सीधे अक्षय कुमार पुन : जयपुर चार्टर प्लेन से पहुंच चुके है। अक्षय कुमार जयपुर में आगामी 10 से 15 दिनों तक रहेंगे। अक्षय जयपुर में निर्देशक प्रियदर्शन की आने वाली फ़िल्म ” भूत बंगला ” की शूटिंग करने के लिए आए है। भूत बंगला फ़िल्म को एकता कपूर और अक्षय कुमार मिल कर बना रहें है। अक्षय जयपुर की अनेक ऐतिहासिक लोकेशन पर अगले दो हफ्तो तक शूटिंग करेंगे। भूत बंगला फ़िल्म का पहला शेड्यूल मुंबई में हो चुका है।
अक्षय की पिछली अनेक फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं हुई है। अक्षय और प्रियदर्शन 14 साल बाद फिर से काम कर रहें है। अक्षय कुमार प्रियदर्शन के साथ अतीत में हेरा फेरी, गरम मसाला, भूल भूलैया जैसी सुपरहिट फ़िल्में कर चुके है।
मनोज रतन व्यास