आपणी हथाई न्यूज, गदर और गदर 2 जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के निर्माता -निर्देशक अनिल शर्मा की हालिया रिलीज फ़िल्म “वनवास ” बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई है।20 दिसम्बर 2024 को रिलीज हुई नाना पाटेकर अभिनीत फ़िल्म ने अब तक वर्ल्ड वाइड महज सात करोड़ का बिजनेस किया है।
अनिल शर्मा की गदर 2 का साल 2023 में ओपनिंग डे कलेक्शन ही करीब 45 करोड़ रुपए था वही वनवास का फर्स्ट डे कलेक्शन महज 50 लाख रुपए था। अनिल शर्मा अपनी हर फ़िल्म में बेटे उत्कर्ष शर्मा को भी कास्ट करते है, उत्कर्ष के करियर को नई उड़ान देने के लिए वनवास बनाई थी लेकिन फ़िल्म सुपर फ्लॉप रही है।
अनिल शर्मा और नाना पाटेकर ने फ़िल्म का जमकर प्रमोशन किया था, नाना पाटेकर वनवास के लिए हर न्यूज चैनल और टीवी रियलटी शोज में वनवास का प्रचार करते नजर आए थे, लेकिन जनता को अमिताभ बच्चन की सुपरहिट फ़िल्म “बागबान ” की तरह लगी फ़िल्म बिल्कुल भी पसंद नहीं आई। अनिल शर्मा को भी समझ आ गया होगा कि बिना सन्नी देओल उनकी खुद की कोई फैन फॉलोइंग नहीं है, अन्यथा फ़िल्म को वीकेण्ड में ढंग की ओपनिंग तो कम से कम लगती।
मनोज रतन व्यास