आपणी हथाई न्यूज, अरसे बाद सिंगर -कंपोजर हिमेश रेशमिया फिर से नए रूप में दर्शकों के बीच लौटने वाले है। हिमेश इस बार अनेक भूमिकाओ में फैंस के बीच 7 फ़रवरी को सिनेमाघरों में नजर आएंगे।
दो दिन पूर्व हिमेश की नई फ़िल्म “BADASS रवि कुमार ” का टीजर रिलीज किया गया है। टीजर यूट्यूब पर टॉप ट्रेंड कर रहा है, अब तक हिमेश की नई फ़िल्म के टीजर को 40 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके है।
टीजर को हिमेश के ही यूट्यूब चैनल द्वारा जारी किया गया है। फ़िल्म में अभिनय के अलावा हिमेश फ़िल्म के निर्माता -संगीत निर्देशक -कहानीकार भी है। हिमेश इससे पूर्व भी कई फ़िल्में कर चुके है, हिमेश रेशमिया संगीत निर्देशन को बहुत कम करके अब खुद को हीरो स्थापित करने की कोशिश में लगे हुए है, जैसा टीजर को रिस्पॉन्स मिला है, उस हिसाब से फ़िल्म को भी अच्छा फीडबैक दर्शकों की ऒर से मिल सकता है।
मनोज रतन व्यास