आपणी हथाई न्यूज, फिल्मी दुनिया में 25 साल पूरा कर चुके एक्टर अभिषेक बच्चन ने कहा है उन्हें अपने माता -पिता और पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन की उपलब्धियों पर गर्व है। अभिषेक ने कहा मेरे पिता अमिताभ बच्चन 82 साल की उम्र में सुबह सात बजे से काम पर चले जाते है, मैं चाहता हूं कि मेरी बेटी आराध्या भी वही भाव मेरे लिए रखें और कहें कि 82 की उम्र में भी मेरे पिता काम कर रहें है।
पिता से तुलना पर अभिषेक ने कहा कि मेरी बेस्ट से तुलना होती है तो तुलना करने वाले मुझे भी कुछ काबिल तो समझते होंगे। अभिषेक ने कहा कि वो भी आध्यात्मिक है लेकिन यह एक निजी विषय है लेकिन भगवान से पहले मेरे माता -पिता है। अभिषेक ने हाल ही में यूरोप में एक क्रिकेट लीग टीम खरीदी है, अभिषेक कबड्डी और फुटबाल टीम के मालिक पहले से ही है। अभिषेक इन दिनों हाउसफुल 5 फ़िल्म की शूटिंग कर रहें है,अभिषेक जल्द शाहरुख़ खान के साथ फ़िल्म “किंग ” की शूटिंग शुरू करेंगे, जिसमें अभिषेक विलेन की भूमिका निभाएंगे।
मनोज रतन व्यास