आपणी हथाई न्यूज, राजस्थान की राजधानी जयपुर इन दिनों बॉलीवुड की फेवरेट बनी हुई है। जयपुर में इन दिनों अक्षय कुमार की फ़िल्म “भूत बंगला ” की शूटिंग चल रही है। जयपुर में ही अगले साल मार्च माह में आईफा अवार्ड का सिल्वर जुबली समारोह होगा।
कल इसी अवार्ड के लिए कल मुंबई में प्रेसवार्ता हुई, जिसमें राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी, शाहरुख़ खान,कार्तिक आर्यन, नोरा फतेही शामिल हुए।
जयपुर में ही अब अभिनेता -निर्माता -निर्देशक फरहान अख्तर अपनी नई फ़िल्म “120 बहादुर ” की शूटिंग 10 दिनों तक करेंगे।
फरहान की यह फ़िल्म 1962 के भारत -चाइना वॉर पर बेस्ड है, फरहान इस फ़िल्म में परमवीर चक्र विजेता मेजर शैतान सिंह भाटी की भूमिका निभा रहें है।
मनोज रतन व्यास