आपणी हथाई न्यूज, पूर्व टेस्ट क्रिकेटर और आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद हरभजन सिंह की पत्नी गीता बसरा और शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा एक साथ एक पंजाबी फ़िल्म “मेहर “में काम करेंगे। गीता बसरा ने हरभजन सिंह से शादी के बाद बॉलीवुड फ़िल्में करनी बंद कर दी थी। अब दो बच्चों की माँ बनने के बाद गीता फिल्मों में वापसी कर रही है।
शिल्पा शेट्टी के उद्योगपति हसबैंण्ड राज कुंद्रा मैच फिक्सिंग,पोर्न फ़िल्में बनाने के आरोपी रहें है। राज पहले भी एक फ़िल्म UT69 कर चुके है,जो OTT पर रिलीज हुई थी। फ़िल्म “मेहर ” पंजाब और चंडीगढ़ के आसपास शूट की जाएगी।
मनोज रतन व्यास