आपणी हथाई न्यूज, अभिनेता अजय देवगन अपने भांजे अमन देवगन के करियर को बूस्ट देने में लगे हुए है। अमन की पहली फ़िल्म “आजाद ” इसी हफ्ते रिलीज होने वाली है, आजाद में भी अजय देवगन की अहम भूमिका है।
पहली फ़िल्म की रिलीज से पूर्व ही मामा अजय देवगन भांजे के साथ दूसरी फ़िल्म बनाने की तैयारी कर रहें है।
अमन के साथ बनने वाली फ़िल्म का नाम “झलक ” रखा गया है। झलक को अजय देवगन,कुमार मंगत पाठक के साथ मिल कर बनाएंगे। पाठक बरसों तक अजय के मैनेजर रहें है, अजय के सहयोग से ही पाठक आज बड़े फ़िल्म निर्माता बन गए है।
पाठक और अजय अतीत में शैतान, दृश्यम सीरीज,ओमकारा जैसी अनेक फ़िल्में बना चुके है।
झलक एक हॉरर कॉमेडी फ़िल्म होगी जैसे निर्देशित उमंग व्यास करेंगे, व्यास गुजराती फिल्मों के निर्देशक है। झलक उनकी पहली हिंदी फ़िल्म होगी, व्यास की हाल ही में गुजराती फ़िल्म “झमकूड़ी ” सुपरहिट हुई है।
मनोज रतन व्यास