आपणी हथाई न्यूज, अभिनेता विक्की कौशल देश के टॉप लीड सुपरस्टार बनने की श्रेणी में लगातार आगे बढ़ रहें है। विक्की कौशल की 14 फ़रवरी 2025 को रिलीज होने वाली फ़िल्म “छावा ” के ट्रेलर को फैंस ने जबरदस्त रिस्पॉन्स दिया है। फ़िल्म का ट्रेलर यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है और पिछले 24 घंटो में ही फ़िल्म के ट्रेलर को 3 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देख लिया है।छावा में विक्की कौशल छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका में नजर आएंगे। अभिनेत्री रश्मिका मंदाना महारानी यसुबाई के रोल में नजर आएंगी। अक्षय खन्ना फ़िल्म में मुग़ल बादशाह औरंगजेब की भूमिका निभा रहें है।फ़िल्म का निर्माण स्त्री 2 के निर्माता दिनेश विजन ने किया है और निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है।
छावा फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हो सकती है, विक्की कौशल के पास छावा के अलावा संजय लीला भंसाली की लव एंड वार, धूम 4 जैसी बड़ी फ़िल्में है। विक्की इन फिल्मों के जरिए बॉलीवुड में रणबीर कपूर, रणवीर सिंह के साथ स्टारडम की रेस में शामिल हो सकते है।
मनोज रतन व्यास