आपणी हथाई न्यूज, मेटा कम्पनी (फेसबुक ) के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग के विवादित बयान पर मेटा इंडिया के वाइस प्रेजिडेंट शिवनाथ ठुकराल ने आज माफ़ी मांग ली है। ठुकराल ने कहा यह एक लापरवाही थी और हम लापरवाही के लिए माफ़ी मांगते है, मेटा कम्पनी के लिए भारत एक अहम देश है। ध्यान रहें मेटा भारत में जल्द अपना डेटा सेंटर खोलने जा रही है।
माफ़ी जुकरबर्ग के उस बयान पर मांगी गई है कि जिसमें मेटा के मालिक मार्क ने कहा था कि कोरोना के बाद हुए चुनावों में भारत समेत कई देशों की सरकारें गिर गई, जबकि भारत में तो मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने है। जुकरबर्ग के बयान पर भाजपा सांसद और संसद की IT समिति के अध्यक्ष निशिकांत दुबे ने मेटा से माफ़ी मांगने की बात कही थी, अन्यथा मानहानि केस करने की धमकी दी गई थी।
मनोज रतन व्यास