आपणी हथाई न्यूज,पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में आज से समान नागरिक संहिता (UCC) को लागू कर दिया गया है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा हमने तीन साल पहले चुनावी घोषणा पत्र में समान नागरिक संहिता लागू करने का वादा किया था, जिसे आज पूर्ण कर लिया गया है। धामी ने कहा UCC किसी जाति और धर्म के खिलाफ नहीं है।
उत्तराखंड UCC लागू करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। समान नागरिक संहिता लागू होने से उत्तराखंड में अब से तीन तलाक, हलाला और बहुविवाह पर पूर्ण रूप से कानूनी रोक रहेगी। उत्तराखंड का UCC कुल 4 खंडो में 749 पेज में लिखा गया है।
मनोज रतन व्यास