आपणी हथाई न्यूज, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मैन ऑफ़ द सीरीज रहें तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भारत में इंग्लैंड के खिलाफ टी टवेंटी और वन डे सीरीज नहीं खेलते हुए नजर आएंगे।
बुमराह को पीठ में इंजरी है,इंजरी का ग्रेड अभी तक पता नहीं चल पाया है। अगर ग्रेड वन की इंजरी है तो बुमराह को कम से कम रिकवर होने में दो से तीन हफ्ते लगेंगे और अगर चोट ग्रेड 2 की हुई तो 6 हफ्ते लगेंगे और अगर ग्रेड तीन टाइप की हुई तो बुमराह को मैदान पर लौटने में 3 महीने से ज्यादा का समय लग सकता है। बुमराह ने इंजरी के कारण ही सिडनी टेस्ट की दूसरी पारी में बॉलिंग नहीं की थी।
भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 22 जनवरी से 5 टी टवेंटी और 3 वन डे मैच खेलने है। 19 फ़रवरी से चैम्पियंस ट्रॉफी शुरू हो रही है, बुमराह को तब तक आराम दिया जा सकता है, यूं भी टी टवेंटी सीरीज में वो खिलाड़ी बहुत कम देखने को मिलेंगे जिन्हें चैम्पियंस ट्रॉफी में खेलना है। चैम्पियंस ट्रॉफी के संभावित खिलाड़ी वन डे सीरीज में ही खेलेंगे, क्योंकि चैम्पियंस ट्रॉफी 50 ओवर फॉर्मेट की है।
मनोज रतन व्यास