आपणी हथाई न्यूज, भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर ने पहली बार ड्रेसिंग रूम विवाद पर अपना बयान दिया है गंभीर ने कहा है कि ड्रेसिंग रूम की बातें वहीं तक सीमित रहनी चाहिए और बाहर नहीं आनी चाहिए जब तक ड्रेसिंग रूम में ईमानदार लोग रहेंगे तब तक भारतीय क्रिकेट सुरक्षित हाथों में रहेगी।
दरअसल गंभीर को प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसलिए आना पड़ा क्योंकि एक दिन पहले ऑस्ट्रेलिया से टीम इंडिया में गुटबाजी की खबर आई थी।जिसमें बताया गया था कि टीम के कुछ खिलाड़ी नहीं चाहते थे कि जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम की कप्तानी करें।बताया गया था कि मेलबर्न टेस्ट हारने के बाद टीम इंडिया के हेड कोच गंभीर अपने खिलाड़ियों पर आग बबूला हो गए थे।गंभीर के निशाने पर कुछ सीनियर खिलाड़ी भी थे।रिपोर्ट में दावा किया गया था कि गंभीर ने ड्रेसिंग रूम में कहा था कि अब बहुत हो गया।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच शुक्रवार से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। इस टेस्ट मैच से पहले भारत की ओर से आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर आए।