आपणी हथाई न्यूज,टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा का रिटायरमेंट भारतीय क्रिकेट बोर्ड BCCI ने लगभग तय कर लिया है। सूत्रों के अनुसार रोहित को 3 जनवरी से शुरू हो रहें सिडनी टेस्ट ही खेलने की छूट दी गई है, उसके बाद रोहित भारत से रेड बॉल क्रिकेट खेलते नहीं नजर आएंगे।
अगर भारत सिडनी टेस्ट मैच जीतता है और भारत अगर WTC फाइनल में जगह बना पाता है तो ही रोहित को जून तक कंटिन्यू किया जाएगा अन्यथा रोहित का सिडनी टेस्ट करियर का आखिरी टेस्ट मैच होगा।
रोहित की कप्तानी में भारत 5 टेस्ट मैच लगातार हार चुका है,3 टेस्ट मैच घर में न्यूजीलैंड से हारे और दो टेस्ट ऑस्ट्रेलिया में हार चुके है।
पर्थ टेस्ट जो टीम इंडिया ने जीता था उसके कप्तान जसप्रीत बुमराह थे। रोहित की फॉर्म इन दिनों बेहद खराब चल रही है,रोहित ने पिछली 15 टेस्ट पारियों में करीब 11 की औसत से सिर्फ 164 रन बनाए है।
मनोज रतन व्यास