
आपणी हथाई न्यूज, बॉर्डर -गावस्कर टेस्ट सीरीज के आखिरी सिडनी टेस्ट में भारत की पहली पारी महज 185 रनों पर ही सिमट गई, ऋषभ पंत ने सर्वाधिक 40 रन बनाए, कप्तान बुमराह ने भी बेशकीमती 22 रन बनाए।
आज के मैच में रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल और आकाशदीप की जगह प्रसिद्ध कृष्णा टीम इंडिया की अंतिम इलेवन में शामिल हुए। विराट कोहली फिर ऑफ़ स्टम्प की गेंद को छेड़ कर स्लिप में 17 रन बनाकर आउट हो गए। आज मैच खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया भी एक विकेट उस्मान ख्वाजा के रूप में गंवा चुका है, उस्मान को बुमराह ने आउट किया। ऑस्ट्रेलिया भारत की पहली पारी से 174 रन पीछे है, अगर सिडनी टेस्ट टीम इंडिया को जीतना है तो ऑस्ट्रेलिया को भी 200 के स्कोर के नीचे आउट करना होगा, पिच पर घास होने के कारण तेज गेंदबाजो को मदद मिल रही है, ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज बोलेंड ने 4 और मिचेल स्टार्क ने तीन भारतीय बल्लेबाजो को आउट किया।
मनोज रतन व्यास