आपणी हथाई न्यूज, बॉर्डर -गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी पांचवां सिडनी टेस्ट दो दिन की खेल समाप्ति तक रोमांचक मोड़ में पहुंच गया है। सिडनी टेस्ट के दो दिनों में ही अब तक कुल 26 विकेट गिर चुके है, कल मैच के तीसरे दिन ही मैच का रिजल्ट आ सकता है।
भारत की पहली पारी 185 के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 181 रनों पर सिमट गई, आज कप्तान बुमराह काफी देर तक फिटनेस इश्यू के कारण मैदान से बाहर रहें, फिर भी टीम इंडिया के तेज गेन्दबाजो ने अच्छा खेल दिखाया। प्रसिद्ध कृष्णा और सिराज ने 3-3 विकेट लिए, नीतीश रेड्डी और बुमराह को 2-2 विकेट मिले।
भारत की दूसरी पारी 141 रनों तक 6 विकेट खोकर पहुंच गई है, भारत के पास कुल 145 रनों की लीड हो गई है। ऋषभ पंत ने टी टवेंटी स्टाइल में लगभग 200 की स्ट्राइक रेट से ताबड़तोड़ 61 रन बनाए।
विराट कोहली एक बार फिर से ऑफ़ स्टम्प की लाइन में फंस कर 6 के स्कोर पर आउट हो गए। क्रीज पर खेल समाप्ति तक जड़ेजा और वाशिंगटन सुंदर जमे हुए है, अगर कल तीसरे दिन भारत की लीड 200 पार हो जाती है तो सिडनी टेस्ट बेहद रोमांचक हो जाएगा क्योंकि पिच पर हरी घास होने के कारण अब भी तेज गेंदबाजो को काफी मदद मिल रही है।
मनोज रतन व्यास