आपणी हथाई न्यूज, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पहला पॉडकास्ट सोशल मीडिया पर खूब लोकप्रिय और वायरल हो रहा है। मोदी के 2 घंटे से ज्यादा लम्बे इंटरव्यू के शॉर्ट क्लिप फेसबुक -इंस्ट्राग्राम पर खूब शेयर किए जा रहें है।
मोदी का इंटरव्यू निखिल कामथ ने लिया है। यूट्यूब पर इंटरव्यू आने के बाद लोगों को निखिल कामथ को जानने में बड़ी उत्सुकता हो रही है, आइए आपको बताते है कि निखिल कामथ कौन है?कामथ का जन्म 5 सितंबर 1986 को शिमोगा, कर्नाटक , भारत में हुआ था । कामथ का लालन-पालन उडुपी के छोटे से शहर उदयवारा में हुआ। कामथ के पिता रघुराम कामथ कैनरा बैंक में एक कार्यकारी थे, जबकि उनकी माँ रेवती कामथ एक कुशल वीणा वादक थीं। कामथ ने 10वीं कक्षा के बाद स्कूल छोड़ दिया और उनके पास कोई औपचारिक डिग्री नहीं है।
निखिल कामथ की नेट वर्थ 25 हजार करोड़ से ज्यादा की बताई जाती है, निखिल के साथ उनके भाई नितिन भी भारत के 100 अमीर लोगों की सूची में शामिल है।
निखिल महज दसवीं पास है, दसवीं पास करने के बाद ही निखिल करियर बनाने में लग गए। साल 2010 में निखिल ने अपने भाई नितिन के साथ जेरोडा कम्पनी बनाई, कम्पनी मुख्यतः ब्रोकरेज, कमोडिटीज, करेंसीज का काम देखती है। निखिल की कम्पनी जेरोडा का मार्केट कैप करीब 65 हजार करोड़ रुपए है।
निखिल ने 2020 में ट्रू बेकन और 2021 में Gruhas कम्पनी बनाई। ट्रू बेकन एक असेट मैंनेजमेंट कम्पनी है और Gruhas एक रियल इन्वेस्टमेंट कम्पनी है। निखिल अपनी सम्पति का 50 फीसदी हिस्सा दान करने का सार्वजनिक ऐलान कर चुके है। 38 वर्षीय निखिल का एक तलाक हो चुका है। निखिल का बॉलीवुड अभिनेत्री मानुषी छिल्लर और रिया चक्रवती के साथ अफेयर की खबरें उड़ चुकी है। निखिल मोदी से पहले अपने पॉडकास्ट में रणबीर कपूर, किरण मजूमदार,रितेश अग्रवाल, सुनील शेट्टी जैसी हस्तियों का बुला चुके है।
मनोज रतन व्यास