आपणी हथाई न्यूज, दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख घोषित होते ही दिल्ली में आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच रोज आरोप -प्रत्यारोप लग रहें है। भाजपा लगातार केजरीवाल के कथित सीएम हाउस “शीशमहल ” में हुए खर्चे को मुद्दा बना रही है।भाजपा के जवाब में आम आदमी पार्टी ने प्रधानमंत्री मोदी के सरकारी निवास और मोदी की कथित लग्जरी लाईफ पर निशाना साधा है।
आप ने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर जारी कर कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी के पास 6700 जोड़ी जूते है और 5000 सूट है।आम आदमी पार्टी मोदी के सरकारी निवास 7 लोक कल्याण मार्ग और मोदी के सरकारी विमान के खर्च को भी पोस्टर जारी कर गिनवा रही है। आप का कहना है कि मोदी का घर 2700 करोड़ रुपए में बना है, मोदी के घर में 200 करोड़ का झूमर और 300 करोड़ का कालीन है।
मनोज रतन व्यास