आपणी हथाई न्यूज, बाड़मेर के शिव विधानसभा सीट के निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी इन दिनों लगातार सुर्खियों में बने हुए है। अब भाटी पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने हमला करते हुए भाटी को छुट्टा सांड की संज्ञा दी है।
मदन राठौड़ ने भाटी के बारे में कहा कि वह हमारी सरकार का विरोध करेगा क्योंकि वो निर्दलीय है,फ्री है, छुट्टा सांड है,तो वो क्या करेगा, कुछ भी करेगा।
राठौड़ की टिप्पणी पर रविंद्र सिंह भाटी ने कहा है कि मेरे संस्कार यह कहते है कि मुझे बड़ो का आदर -सम्मान करना चाहिए।
गौरतलब है कि भाटी लम्बे समय से बाड़मेर में सोलर कम्पनियो के खिलाफ आंदोलन चला रहें है, भाटी के एक म्यूजिक फेस्टिवल को लेकर भी शिव में विवाद हुआ था।
मनोज रतन व्यास