पॉलिटिक्स: काउंट डाउन शुरू-दावेदारों की धड़कनें हुई तेज, इनके हाथ में आ सकती है शहर भाजपा अध्यक्ष की कमान

आपणी हथाई न्यूज,बीकानेर शहर भाजपा अध्यक्ष के नाम को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में चर्चाओं का बाजार गर्म है। माना जा रहा है कि अब कभी भी भाजपा प्रदेश आलाकमान अध्यक्ष के नाम का ऐलान कर सकता है। बीकानेर में वर्तमान शहर भाजपा अध्यक्ष विजय आचार्य है जिसके नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा और लोकसभा चुनाव में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। जहां विधानसभा चुनाव में बीकानेर पूर्व और बीकानेर पश्चिम विधानसभा सीट पर भाजपा विधायकों ने बाजी मारी वहीं लोकसभा चुनाव में बीकानेर शहर से भाजपा को निर्णायक बढ़त मिली थी। फिलहाल आचार्य का कार्यकाल पूरा हो गया है, अब नए अध्यक्ष के नाम का ऐलान होने वाला है। हालांकि इन सब के बीच विजय आचार्य अध्यक्ष पद के दावेदारों में शामिल है।

विजय आचार्य के अलावा पूर्व यूआईटी चेयरमैन महावीर रांका अध्यक्ष पद की दौड़ में सबसे आगे दिखाई दे रहे हैं। महावीर रांका भाजपा और संघ दोनों ही संगठनों के करीबी माने जाते हैं साथ ही पार्टी के बड़े-बड़े आयोजनो में बढ चढ़कर हिस्सा भी लेते हैं, पूर्व में पार्टी जब सत्ता में थी तब उन्हें यूआईटी चेयरमैन बनाया गया था इस बार महावीर बीकानेर में पार्टी की बागडोर अपने हाथ में लेना चाह रहे हैं, कयास लगाए जा रहे हैं कि महावीर को एक बार फिर पार्टी तोहफा दे सकती है। लेकिन सियासी गलियारों में यह सुगबुगाहट भी चल रही है कि पार्टी के कुछ कद्दावर नेता महावीर को शहर अध्यक्ष के रूप में नहीं देखना चाहते और बताया यह भी जा रहा है कि इसके लिए बकायदा जयपुर से लेकर दिल्ली तक घोड़े दौड़ाए गए हैं।

महावीर रांका व विजय आचार्य के अलावा उपमहापौर राजेंद्र पंवार भी अध्यक्ष पद की दावेदारी में चल रहे हैं राजेंद्र पंवार भाजपा की सक्रिय कार्यकर्ता होने के साथ-साथ संगठन के शीर्ष नेतृत्व में अपनी पकड़ रखते हैं। उपमहापौर राजेंद्र पंवार के अलावा पूर्व महापौर नारायण चौपड़ा भी शहर जिला अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार हैं। बताया जा रहा है कि संघनिष्ठ नारायण चौपड़ा की पैरवी संघ का एक बड़ा धड़ा कर रहा है, माना जा रहा है कि विवाद की स्थिति में बीकानेर के संगठन की सेना नारायण के हाथ सौपी जा सकती है।

महावीर रांका, विजय आचार्य, राजेंद्र पंवार व नारायण चौपड़ा के अलावा मोहन सुराणा ने भी पूरे दमखम के साथ अध्यक्ष पद के लिए अपनी दावेदारी पेश की है। मोहन सुराणा लंबे समय से संगठन में सक्रिय है साथ ही संगठन के महत्वपूर्ण पद संभाल रहे हैं। सुराणा सांसद अर्जुनराम मेघवाल की पसंद माने जाते हैं। सूत्रों की माने तो बीते कुछ समय से भाटी कैंप से आने वाले महावीर इन दिनों सांसद की भी गुडबुक में शामिल है साथ ही एमपी अर्जुन राम मेघवाल के पुत्र के साथ महावीर की बढ़ी नजदीकियां भी चर्चा का विषय बनी हुई है, इन सब के बावजूद भी सुराणा अध्यक्ष पद की दौड़ में शामिल है।

महावीर रांका, विजय आचार्य, राजेंद्र पंवार व नारायण चौपड़ा के अलावा अनिल शुक्ला का नाम भी अध्यक्ष की दौड़ में शामिल है। सूत्रों की माने तो संगठन में सक्रिय रहने वाले शुक्ला के नाम पर भी प्रदेश का शीर्ष नेतृत्व गंभीर नजर आया है। अनिल शुक्ला के अलावा लगभग आधा दर्जन अन्य भाजपा नेताओं ने भी अपनी दावेदारी पेश की है। अब देखना यह है कि बीकानेर शहर भाजपा अध्यक्ष की कमान किसे सौपी जाती है।

सूत्रों की माने तो दिलचस्प बात यह है कि जितनी ताकत कुछ दावेदार अपनी दावेदारी पेश करने में लग रहे हैं उतनी ही शिद्दत से पार्टी के भीतर ही उनके विरोधी उनकी दावेदारी को कमजोर करने में लगा है। सूत्रों की माने तो जल्द ही अध्यक्ष पद के नाम का ऐलान कर दिया जाएगा लेकिन भाजपा में किसी भी पद के लिए किसी का भी नाम चल रहा हो वह केवल कयास ही होते हैं क्योंकि भाजपा शीर्ष नेतृत्व ऐसे मौको पर चौंकाने वाले नाम भी सामने ला सकता है।

Latest articles

शिक्षण संस्थाओं के अवकाश और परीक्षाओं से संबंधित आदेश प्रत्याहारित

आपणी हथाई न्यूज,शिक्षण संस्थाओं के अवकाश और परीक्षाओं से संबंधित आदेश तुरंत प्रभाव से...

बीकानेर : MGSU ने जारी की स्थगित हुई परीक्षाओं की नवीन तिथि,कल से अपलोड होंगें प्रवेश पत्र

आपणी हथाई न्यूज, भारत और पाकिस्तान के बीच उपजे तनाव को लेकर 9 मई...

Bikaner: विधायक की प्रेरणा से BKESL ने जिला अस्पताल को भेंट किया डीजी सेट

आपणी हथाई न्यूज,एसडीएम राजकीय जिला अस्पताल को विधायक श्री जेठानन्द व्यास की प्रेरणा पर...

बड़ी खबर: अब बीकानेर में नहीं होगा ब्लैकआउट, बाजार भी खुलेंगे लकिन….

आपणी हथाई न्यूज,भारत पाक तनाव के बीच सीज फायर के बाद अब स्थिति सामान्य...

बड़ी खबर : भारत-पाक विवाद के बीच पीएम मोदी आज रात देश को करेंगे संबोधित

आपणी हथाई न्यूज, पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा पाकिस्तान के...

More News Updates !

शिक्षण संस्थाओं के अवकाश और परीक्षाओं से संबंधित आदेश प्रत्याहारित

आपणी हथाई न्यूज,शिक्षण संस्थाओं के अवकाश और परीक्षाओं से संबंधित आदेश तुरंत प्रभाव से...

बीकानेर : MGSU ने जारी की स्थगित हुई परीक्षाओं की नवीन तिथि,कल से अपलोड होंगें प्रवेश पत्र

आपणी हथाई न्यूज, भारत और पाकिस्तान के बीच उपजे तनाव को लेकर 9 मई...

Bikaner: विधायक की प्रेरणा से BKESL ने जिला अस्पताल को भेंट किया डीजी सेट

आपणी हथाई न्यूज,एसडीएम राजकीय जिला अस्पताल को विधायक श्री जेठानन्द व्यास की प्रेरणा पर...