
आपणी हथाई न्यूज, बीकानेर में भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष चुनाव के बाद बनाये गए मंडल अध्यक्षों को लेकर बीते सप्ताह रोक लगा दी गई थी। अब जब भाजपा में संगठनात्मक चुनाव की प्रक्रिया चल रही है। इस बीच, बीकानेर शहर भाजपा के पांच मंडलों के अध्यक्षों के चुनाव पर लगी अंतरिम रोक हटा दी गई है। आपको बता दें कि इससे पहले पांच मंडलों के चुनाव निरस्त किए गए थे।
आपको बता दें कि भाजपा की प्रदेश अपील समिति के प्रदेश संयोजक घनश्याम तिवाडी व सह संयोजक सरदार अजय पाल सिंह एवं योगेन्द्र सिंह तंवर की उपस्थिति में प्रदेश कार्यालय में हुई बैठक में बीकानेर शहर के रानीबाजार, नयाशहर, पुराना शहर, जस्सूसर और जूनागढ मंडल के निर्वाचन से अंतरिम रोक हटाने का निर्णय किया गया।

