आपणी हथाई न्यूज, जीएसएस/ फीडर रखाव, पोल बदलना आदि के लिए, जो अत्यावश्यक है, के दौरान शुक्रवार 03 जनवरी को प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक निम्न स्थानो पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। विभाग के अनुसार कल शंकर पानवाला, गहलोत अस्पताल, पी.एन. पैलेस, बुचिया कारखाना, खेतेश्वर बस्ती एवं मन्दिर आदि का क्षेत्र में बिजली गुल रहेगी।
वहीं सुबह 6 बजे से 9:30 तक हनुमान मंदिर के पास, सुभाषपुरा, कब्रिस्तान के बाहर, मोहरम चौक, माता जी मंदिर के पास, लाल क्वार्टर, भुट्टो की मस्जिद आदि का क्षेत्र में बिजली गुल रहेगी।