आपणी हथाई न्यूज,राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड और बीकेईएसएल द्वारा विभिन्न कार्यो को लेकर कल अलग-अलग क्षेत्रों में घंटो बिजली गुल रहेगी। विभाग के अनुसार कल 6 जनवरी को डी-7 के कैमल फार्म, विजयवर्गी ढ़ाणी, कल्ला पेट्रोल पंप क्षेत्रों में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली गुल रहेगी।
वहीं सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक कोठारी हॉस्पीटल के सामने, सर्वोदय बस्ती, पंडित धर्मकांटा के सामने, नरसिंह सागर तालाब, मुर्गा ग्राउंड, ब्रदी विशाल नगर, भगत ङ्क्षसह कॉलोनी, ऊन वर्गीकरणी के पास के क्षेत्रों में बिजली गुल रहेगी।