आपणी हथाई न्यूज,जीएसएस/फीडर रख-रखाव, पेड़ो की छटांई आदि के लिए, जो अत्यावश्यक है, के दौरान मंगलवार 07 जनवरी को प्रातः 08:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक निम्न स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। विभाग के अनुसार कल मोहन कबाड़ी के पास का एरिया, ब्राहमणो का मोहल्ला, पूगल रोड गणेश मोटर के पास का एरिया, हनुमान जी मंदिर पुगल रोड के पास, हनुमान जी मंदिर, दूढी स्टैंड के पास का एरिया, बंगला नगर, बी.एस.टी.सी स्कूल के पास, रिया, पूगल रोड, जाटो का मोहल्ला, मेरू जी की थान, ओड्डो की शान, गुजरो का मोहल्ला, गंगाजलपरिषद के पास का एरिया, प्रेस के पास का एरिया, मेन रोड, गोपाल गहलोत के पास का एरिया, मन मोहन स्कूल के पास एरिया, कड़वासरा चक्की. सब्जी मंडी के सामने, फुगल रोड, कपिल आइस फैक्ट्री के पीछे का एरिया, एफ. सी.आइ. रोड, पुराने शिव मंदिर के पास का एरिया, एफ.सी.आइ. गोदाम, सब्जी मंडी बैंक साइड, इस्लाम नगर, उन मंडी के पीछे का एरिया, शिव स्टूडियो, बंगला नगर आदि का क्षेत्र में बिजली गुल रहेगी।
वहीं सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक राष्ट्रदूत प्रेस, सरकारी प्रेस रोड, पुराना फोर्ट स्कूल, गंगा गार्डन, बाबा रामदेव मंदिर हनुमान हत्था, करणी माता मंदिर अग्रवाल फर्नीचर, पुरानी गिनान्नी आदि क्षेत्रों में बिजली गुल रहेगी।