आपणी हथाई न्यूज, रविवार को अखिल भारतीय पुष्टिकर सेवा परिषद की कार्यकारिणी की बैठक फलोदि के साई बाबा मदिर, लोडीया मे आहुत की गयी बैठक मे सबसे पहले पुष्करणा समाज की कुल देवी उषटवाहीनी व भगवान केशव राय जी के आगे दीप प्रज्वलित कर ऊन को माला पहनाकर बैठक शुरू की गई जिस मे अखिल भारतीय पुष्टिकर सेवा परिषद के ऐजैनडो पर चर्चा हुई जिस मे समाज मे शिक्षा , चिकित्सा व सांस्कृतिक प्रोग्राम के बारे मे व पुषकरणा रत्न सम्मान समारोह 2025 आयोजित करवाने व आगाणी प्रतिनिधि कार्यकारिणी की बैठक बुलाने व 2025 मे अधिवेशन करवाने पर पधारे सभी महानुभाऔ ने अपने विचार रखे व सहमति भी हुई युवाऔ को टेक्नोलोजी व सोशल मीडिया के माध्यम से जोडने व भारत मे सब जगह अखिल भारतीय पुष्टिकर सेवा परिषद की शाखाऐ बनाने पुष्करणा सहायता केन्द्र खोलने पर भी विस्तृत चर्चा हुई आज की बैठक मे भारत के अलग अलग जगह से कार्यकारिणी सदस्य पधारे जिन मे अखिल भारतीय पुष्टिकर सेवा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रकाश जी छंगाणी ,महामंत्री डा एस ,एन ,हर्ष, मुम्बई से श्री गोपाल ( कुड ) ,कोलकता से पूनम रंगा , कोषाध्यक्ष, महेश जी व्यास युवा प्रकोष्ठ राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट त्रिलोक नारायण पुरोहित, गोविन्द जोशी , फलोदि के नरेश व्यास ,एडवोकेट श्री गोपाल जी व्यास, के के थानवी , जैसलमेर के राजेन्द्र व्यास , पूना से के के रंगा ,चैन्नई से चम्पालाल जी महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष बस्ती जी हर्ष ,डा सुनीता ,डा प्रज्ञा जी व डा बाल नारायण जी पुरोहित, डा राज नारायण जी ,बालु काका , लोडीया के सरपंच संजय हर्ष व बीकानेर से व्यवसायी युवा विशेष आमंत्रित विजय मोहन जोशी दिनेश रंगा जेठमल कल्ला पधारे अध्यक्ष प्रकाश जी छंगाणी से पधारे सभी महानुभाऔ का धन्यवाद ज्ञापित किया।