आपणी हथाई न्यूज, राजस्थान राज्य के लाखों शिक्षक बरसों से ट्रांसफर खुलने का इंतजार कर रहें है, लेकिन टीचर्स के तबादलो पर बैन हट ही नहीं रहा है।
राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने आज कहा कि 15 मार्च के बाद मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा से चर्चा के बाद टीचर तबादला नीति बनाकर शिक्षकों की समस्याओं का निदान किया जाएगा। दिलावर ने कहा लोकसभा चुनाव, उप चुनाव, अर्ध वार्षिक परीक्षा और अब वार्षिक परीक्षा नजदीक है, इसलिए शिक्षकों के तबादले मध्य मार्च के बाद शुरू किए जाएंगे। गौरतलब है कि राजस्थान में थर्ड ग्रेड टीचर्स के ट्रांसफर पिछले सात सालों से नहीं हुए है और बाकी दूसरी श्रेणी के शिक्षकों के ट्रांसफर भी पिछले दो साल से नहीं हुए है।
मनोज रतन व्यास