आपणी हथाई न्यूज, राजस्थान की भजन लाल सरकार भी केंद्र की मोदी सरकार की तरह ही अपने सरकारी कर्मचारियों को नए साल का तोहफा देने की तैयारी कर रही है।
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, राज्य के मुख्य सचिव सुंधाश पंत और वित्त विभाग राजस्थान में भी आठवां वेतन आयोग लागू करने की तैयारी शुरू कर चुके है।माना जा रहा है कि राजस्थान के आगामी बजट भाषण में राज्य में 8th पे कमीशन की सिफारिशो को लागू करने की घोषणा हो सकती है।
भजन लाल सरकार केंद्र की गाइडलाइन्स के अनुसार ही नया आठवां वेतन मान लागू करेगी। राजस्थान में आठवें वेतन आयोग के लगने से राज्य के 10 लाख सरकारी कर्मचारियों और करीब 5 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा। राजस्थान में केंद्र की तर्ज पर सरकारी कर्मचारियों का वेतन ढाई गुणा तक बढ़ सकता है।म
मनोज रतन व्यास