आपणी हथाई न्यूज, आर्मी के जवानों ने सोमवार की रात को राजस्थान के जैसलमेर जिले के पोकरण मिलिट्री स्टेशन के अंदर घुसे एक संदिग्ध शख्स को पकड़ा है।मिलिट्री इंटेलीजेंस ने सोमवार को उस शख्श से पूछताछ की इस दौरान उसने अपना नाम हसीद फरीदी उर्फ बबलू बताया ,शख्श ने अपना पता लखनऊ के अहमदाबाद बताया हैऔर पूछताछ के दौरान यह व्यक्ति बातचीत में यह व्यक्ति मराठी हिंदी और अंग्रेजी भाषा के शब्दों का इस्तेमाल कर रहा था।
आर्मी जवानों को शख्श की तलाशी के दौरान कोई भी आईडी नहीं मिली है जिससे उसकी पहचान उजागर हो सके। पकड़े गए शख्श के पास से आर्मी जवानों को एक बैग भी मिला है जिसमें सिर्फ कुछ कपड़े और एक मोबाइल चार्ज है लेकिन फोन नहीं है। मोबाइल का पूछने पर व्यक्ति ने कोई जवाब नहीं दिया पूछताछ के दौरान संदिग्ध शख्स ने जिस लोकेशन पर ठहरने के बारे में आर्मी को बताया वहां वेरिफिकेशन के बाद ऐसा कोई रिकॉर्ड नहीं मिला।
जांच में यह भी सामने आया कि ऐसा कोई शख्स वहां रुका ही नहीं इससे आर्मी का शक और गहरा गया अब आर्मी इंटेलिजेंस उस सख्ती से पूछताछ कर रही है ।