आपणी हथाई न्यूज, राजस्थान में तबादलों से बैन हटने के बाद बहुप्रतीक्षित पुलिस विभाग के तबादलों की बुधवार की देर रात एक सूची पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी की गई है। जिनमें बीकानेर के भी दस पुलिस अधिकरी शामिल है। 179 पुलिस निरीक्षकों के तबादले हुए है। पुलिस मुख्यालय से आदेश जारी किए गए। बीकानेर के पुलिस अधिकारियों को दूसरी रेंज में भेजा गया है।
जिनमें मनेाज कुमार मूँड़ को जयपुर से बीकानेर,दिगपाल सिंह को जयपुर से बीकानेर,रणजीत सिंह को जयुपर से बीकानेर रेंज,सुभाष बिजारणिया को जयपुर रेंज से बीकानेर,सुभाष चन्द्र को जयपुर से बीकानेर,हंसराज को जयपुर से बीकानेर,विजय कुमार मीणा को जोधपुर से बीकानेर लगाया गया है।
वहीं बीकानेर रेंज से कृष्ण कुमार को जयपुर,विक्रम सिंह को अजमेर रेंज,कुलदीप सिंह को बीकानेर से भरतपुर रेंज,गोविद लाल को बीकानेर से जोधपुर,आंनद कमार को जीआरपी रेंज,बृजभूषण अग्रवाल को
पीसीपीएनडीटी,गुरमेल सिंह कोएसओजी से बीकानेर रेंज,विजेन्द्र कुमार को एसीबी से बीकानेर रेंज,सुमन जयपाल को एसीबी से बीकानेर रेंज,रामकुमार को जयपुर से बीकानेर रेंज,तोलाराम को बीकानेर से जयपुर,कविता पुनिया को उदयपुर रेंज,महेन्द्र दत्त शर्मा को जोधपुर,इन्द कुमार को जोधपुर रेंज,मनोज कुमार को अजमेर रेंंज लगाया गया है।