आपणी हथाई न्यूज, लगातार प्रदेश के कई जिलें कोहरे की आगोश में है। सर्दी का सितम जारी है और साथ में शीतलहर भी चल रही है जिसके चलते आम आदमी की धूजणी छूट रही है। हालांकि इस सब के बीच टेंपरेचर माइनस में नहीं है लेकिन सर्द हवाओं से कंपकंपी छूट रही है।
जयपुर, नागौर, जोधपुर, अजमेर, बीकानेर, हनुमानगढ, श्रीगंगानगर सहित शेखावाटी के चूरू, झुंझुनूं और सीकर के आसमान में कोहरा छाया हुआ है। मौसम विभाग ने आज मंगलवार 14 जनवरी मकर संक्रांति को सात जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। इनमें सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ और गंगानगर जिले शामिल हैं।
नए पश्चिमी विक्षोभ के चलते राजस्थान में एक बार फिर बारिश और ओलावृष्टि होने वाली है। मौसम केंद्र जयपुर की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक कल बुधवार 15 जनवरी से प्रदेश का मौसम ज्यादा सर्द होने वाला है। 15 जिलों अलवर, भरतपुर, बूंदी, धौलपुर, अजमेर, बारां, दौसा, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक में कल घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई गई है। साथ ही चार जिलों अलवर, भरतपुर, बूंदी और धौलपुर बारिश और ओलावृष्टि होने की भी चेतावनी जारी की गई है।
मौसम विभाग की माने तो अगले चार दिन तक सर्दी के सितम से राहत मिलने वाली नहीं है। आज मंगलवार के बाद सर्दी ज्यादा जोर पकड़ने वाली है। बुधवार से सर्दी के तेवर और तीखे होने जा रहे हैं क्योंकि कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि होने वाली है। गुरुवार और शुक्रवार तक प्रदेश के अधिकतर जिलों यानी 41 जिलों में से करीब 30 जिलों में घना कोहरा छाए रहने का अलर्ट अभी से जारी कर दिया गया है। कोहरे के दौरान वाहन चालकों से सावधानी से वाहन चलाने की अपील की गई है।