आपणी हथाई न्यूज,राजस्थान की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने गैंगस्टर रोहित गोदारा गैंग के सक्रिय बदमाश अमरजीत बिश्नोई की पत्नी सुधा कंवर को इटली से गिरफ्तार करवाया है।सुधा इटली के ट्रेपानी शहर के सिसली क्षेत्र में थी जिसे लोकल पुलिस की मदद से सुधा को पकड़ा गया। सुधा टूरिस्ट वीजा से भारत से भागी थी।
AGTF को सुधा कंवर के इटली के सिसली क्षेत्र में होने की जानकारी मिली थी। केंद्रीय एजेंसियों के माध्यम से इंटरपोल को रेफरेंस लेटर जारी कराया गया।इसके बाद इटली की स्थानीय पुलिस ने सुधा कंवर को गिरफ्तार किया। पहले अमरजीत बिश्नोई को भी सिसली से गिरफ्तार करवाया जा चुका है। दोनों को भारत लाने के लिए प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू की गई है।अमरजीत और सुधा दोनों मिलकर रंगदारी के लिए कॉल करते थे। रंगदारी नहीं देने पर गोलीबारी कराने तक की प्लानिंग करते थे।