आपणी हथाई न्यूज,62 नंबर हाईवे के पास हुए एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जानकारी के अनुसार राजमार्ग संख्या 62 पर लालेरा बस स्टेंड के पास दो मोटरसाइकिल की आपस में हुई भिड़ंत में दो बाइक सवार की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार जिस वक्त दोनों बाइक आपस में भिड़ी उसे वक्त दोनों बाइक पर चार युवक सवार थे। इस सड़क हादसे में दोनों बाइक से एक-एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
सड़क हादसे की सूचना मिलने पर महाजन पुलिस मौके पर पहुंची जहां पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को महाजन अस्पताल में भर्ती करवाया।