आपणी हथाई न्यूज, रेलवे ग्राउंड में आज खेले गए पहले मुकाबले में बालाजी क्लब क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। डीसीसी के हर्षित ने घातक गेंदबाजी करते हुवे अपने 4 ओवर में 13 रन देकर 3 विकिट लिए और बालाजी क्लब को 20 ओवर 8 विकिट के नुकसान 131 रन पर रोक दिया। जिसमें शुभम ने सबसे ज्यादा 29 रन बनाए
जिसके जवाब में डीसीसी क्लब के अमित 48 रन और शरद ने 34 रन बनाकर अपनी टीम को 15 ओवर 8 विकेट से जीत दिलाई।डीसीसी के हर्षित को आज के मैच के मुख्य अतिथि विकाश के हाथों मैन ऑफ़ द मैच की ट्रॉफी, सर्टिफिकेट समिति की तरफ से दिया गया।
दूसरे मैच में फ्रेंड्स क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 7 विकिट खोकर 120 रन बनाए।आरसीसी के गौरव ने 4 ओवर में 3 विकिट लिए।जिसे आरसीसी के श्याम सुन्दर और सुरेंद्र ने सतकीय साजेदारी करके 8 विकेट से आरसीसी को जिता दिया।
आज दूसरे मैच के मुख्य अतिथि अशोक सोनी ने गौरव को सर्टिफिकेट ट्रॉफी और चांदी का सिक्का दिया गया साथ ही
समिति की तरफ से श्याम को अलग से मेडल भी दिया गया।