जैवलिन थ्रोअर और भारत के गोल्डन ब्वॉय कहे जाने वाले नीरज चोपड़ा शादी के बंधन में बंद गए हैं नीरज चोपड़ा ने टेनिस खिलाड़ी हिमानी मोड़ से शादी की है। इसकी इसकी आधिकारिक घोषणा नीरज ने खुद के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर 9:34 पर की थी जिसके बाद गूगल ट्रेडिंग में नीरज और हिमानी दोनों सर्च होने शुरू हो गए और कुछ ही देर में दोनों पर ट्रेडिंग वन पर आ गए। बात करें गूगल सर्च की तो लोगों ने हू इज हिमानी सर्च किया तो वही नीरज के फैन्स ने एक्स हैंडल पर बधाइयों का तांता लगा दिया । इसमें सेलिब्रिटी से लेकर खिलाड़ी और नेट से अभिनेता तक ने उन्हें बधाई और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की बधाइयां दे डाली।
कौन है नीरज की पत्नी हिमानी मोर
नीरज चोपड़ा के चाचा भीम ने PTI को बताया कि विवाह देश में हुआ और यह जोड़ा हनीमून के लिए रवाना हो गया है। हिमानी वर्तमान में अमेरिका में पढ़ाई कर रही हैं। वह न्यू हैम्पशर में फ्रैंकलिन पियर्स यूनिवर्सिटी में ‘स्पोर्ट्स मैनेजमेंट’ की पढ़ाई कर रही हैं।
वह दिल्ली के मिरांडा हाउस की पूर्व छात्रा हैं जहां उन्होंने राजनीति विज्ञान और शारीरिक शिक्षा में स्नातक की डिग्री पूरी की। भीम ने बताया, ‘हां, विवाह दो दिन पहले भारत में हुआ। मैं यह नहीं बता सकता कि यह कहां हुआ।’ उन्होंने कहा, ‘लड़की सोनीपत की है और वह अमेरिका में पढ़ाई कर रही है। वे हनीमून के लिए देश से बाहर गए हैं और मुझे नहीं पता कि वे कहां जा रहे हैं। हम इसे ऐसे ही रखना चाहते थे।’
अखिल भारतीय टेनिस महासंघ (एआईटीए) की वेबसाइट के अनुसार, 2018 में हिमानी की सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रीय रैंकिंग एकल में 42 और युगल में 27 थी। उन्होंने 2018 में ही एआईटीए स्पर्धाओं में खेलना शुरू किया।