आपणी हथाई न्यूज, प्रदेश की राजधानी जयपुर में आयोजित 6th पैरा आर्चरी नेशनल चैंपियनशिप में बीकानेर की बेटी शिवानी भादाणी ने 5 गोल्ड मेडल प्राप्त कर बीकानेर का नाम रोशन किया।
सामाजिक कार्यकर्ता शिव शंकर जोशी ने बताया कीशिवानी ने व्यक्तिगत महिला स्पर्धा 50 मीटर,व्यक्तिगत महिला स्पर्धा 30 मीटर,महिला टीम वर्ग 50 मीटर,पुरुष व महिला टीम वर्ग 50 मीटर और All महिला रैंकिंग वर्ग 50 मीटर प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक प्राप्त किए। बीकानेर आने पर कल शिवानी का बीकानेर में स्वागत किया गया।इस दौरान विजयी जुलूस निकाला गया।