रेलवे ग्राउंड में खेले गएपहला मुकाबले में टॉस जीतकर पहले खेलते हुवे सूपर फ़ाइटर क्लब ने 9 विकिट खोकर 20 ओवर में 119 रन बनाए। आरसीसी के गौरव ने 4 ओवर में 19 रन देकर 3 विकिट लिए।आरसीसी की टीम ने 14.3 ओवर में ही 4 विकिट से मैच जीत लिया।गौरव रहे मैन ऑफ़ द मैच।
दूसरे मैच में फ्रेंड्स क्लब ने टॉस जीतकर की।शुरुआत के ओवरों में 2 विकिट जल्दी खोने के बाद आशीष और अक्षय ने 66 रनों की साजेदारी करके 20 ओवर में टीम को 144 रन के सम्मान जनक स्कोर तक पहुंचाया।लक्ष का पीछा करने उतरी डीसीसी की टीम के ऋतिक ने 28 गेंद में नोट आउट रहकर 4 चौके व 2 शानदार सिक्स लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई । इस मुकाबले में ऋतिक रहे मैन ऑफ़ द मैच।
दोनों मैचों के मैन ऑफ़ द मैच खिलाड़ियों को समिति की तरफ से लोकेश के द्वारा सर्टिफिकेट, ट्रॉफी दी गई।जय प्रकाश सोनी की तरफ से भी दोनों को चांदी के सिक्के प्रदान किए गए। समिति के पवन सोनी ने बताया की मंगलवार सुबह 9 बजे से डीसीसी वर्सेज ओम स्ट्राकर के बीच,दोपहर 1 बजे डीआरएस और बालाजी क्लब के बीच मुकाबले होंगे ।आज बड़ी संख्या में ब्राह्मण स्वर्णकार समाज की विभिन्न समितियों के पदाधिकारी मौजूद रहे।