आपणी हथाई न्यूज, मंगलवार को बीकानेर जिलें के श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के मोमासर बास से सोशल मीडिया पर ‘मुकेश की कॉमेडी’ की एक्ट्रेस जान्हवी मोदी के अपहरण की बात सामने आने की खबर से हर कोई सकपका गया।
जान्हवी मोदी की माँ ने पुलिस के आगे रोते बिलखते हुए बयान दिया कि उसकी बेटी का शाम 7 बजे दो नकाबपोशों ने अपहरण कर लिया है। श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी जितेंद्र स्वामी ने मीडिया को बताया कि जान्हवी मोदी पुत्री सीताराम मोदी एक सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर है और उसकी माँ पुष्पा मोदी ने थाने में रिपोर्ट दी है कि वो मंगलवार को अपनी बेटी के साथ बाजार से घर लौट रही थी इस दौरान दो युवकों ने उसे धक्का देकर उसकी बेटी को बेहोश कर अपने साथ गाड़ी में डालकर फरार हो गए। बरहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अब तक क्या हाथ लगा पुलिस को
घटना के करीब 12 घण्टे बीत जाने के बाद पुलिस के सामने शुरुआती जानकारी ये सामने आई है कि रिपोर्ट में दर्ज कराई गई संदिग्ध गाड़ी जयपुर रोड़ स्थित एक टोल से गुजरी है। वही युवती का फोन भी घर पर मिला है जिसमें से व्हाट्सएप और अन्य एप्पस अनइंस्टॉल किये हुए है। बताया ये भी जा रहा है कि घरवालों ने करीब 4 महीनों से युवती से फोन भी ले रखा है।
युवती की माँ ने दर्ज कराई रिपोर्ट में तरुण सिकलीगर बीकानेर निवासी के खिलाफ अपहरण की आशंका जताई है। बरहाल पुलिस इस मामलें को लेकर सभी एंगल से जांच करने में जुटी हुई है। देर रात पुलिस ने युवक के बारे में पता लगाया जिसके बाद मामला संदिग्ध लग रहा है।