आपणी हथाई न्यूज, राजस्थान में भजनलाल सरकार ने एक जनवरी से बैन हटाये जाने के बाद अब पुलिस महकमें में चल रहे तबादलों जारी है। आज बीकानेर रेंज आईजी ओमप्रकाश ने एक लिस्ट जारी कर आठ इंस्पेक्टरों और चार सब इंस्पेक्टरों के रेंज स्तरीय तबादले किये है। जयपुर रेंज से आये इंस्पेक्टर हंसराज को बीकानेर,विजेन्द्र कुमार सीला को बीकानेर जयपुर रेंज से आये दिगपाल सिंह को बीकानेर जिले में तैनाती दी गई है।
इसी तरह सब इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र और बलवंत कुमार को बीकानेर से श्रीगंगानगर,मोहनलाल को श्रीगंगानगर से बीकानेर तथा लाल बहादूर को हनुमानगढ़ से बीकानेर लगाया गया है। इनमें इंस्पेक्टर सुरेन्द्र कुमार और रमेश सर्वटा को श्रीगंगानगर से बीकानेर में तैनाती दी गई है,वहीं श्रीमति राजेश विश्नोई,रामप्रताप और सत्यनारायण को बीकानेर से श्रीगंगानगर भेजा गया है।