आपणी हथाई न्यूज, दुनिया के सबसे ताकतवर देशों में शुमार अमेरिका देश को आज फिर से डोनल्ड ट्रम्प के रूप में नया राष्ट्रपति मिल जाएगा। डोनल्ड ट्रम्प की शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन भारतीय समय अनुसार रात 8:30 बजे वाशिंगटन के इंडोर हाल में शुरू होगा।
इससे पहले 19 जनवरी की रात को डोनाल्ड ट्रंप ने एक भोज का आयोजन किया जिसमें भारत के उद्यमी मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी भी मौजूद रहे और उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप के साथ मुलाकात की। डोनाल्ड ट्रंप की शपथ ग्रहण समारोह में भारत की ओर से विदेश मंत्री एस जयशंकर प्रतिनिधित्व करते नजर आएंगे वहीं इस कार्यक्रम में सुंदर पिचाई और m3m के कल्पेश मेहता जैसी भारतीय हस्तिया इस कार्यक्रम में मौजूद रहेगी।