आपणी हथाई न्यूज, राजस्थान में बीते दिनों से सर्दी ने सख्त रुख इख्तियार किया हुआ था लेकिन गुरुवार को अचानक हुए मौसम परिवर्तन के बाद राजस्थान के कई जिलों के तापमान में गिरावट देखने को मिली है। बीते गुरुवार को राजस्थान के जालोर जिले का तापमान बढ़कर 30 डिग्री सेल्सियस तो बाड़मेर का तापमान 28 डिग्री तक पहुँच गया।
अब आने वाले दिनों को लेकर मौसम विभाग ने मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है। वही कुछ जिलों में शीतलहर चलने और बहुत कम बारिश होने की भी चेतावनी दी है।
बात करें बीकानेर जिलें की तो मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में बीकानेर संभाग के श्रीगंगानगर और चुरू जिले सहित हल्के हल्के बादल छाए रहने और बहुत कम संभावना बारिश की जताई है। वही आगामी 6 जनवरी तक तापमान में 2 से 3 डिग्री तापमान बढ़ने की उम्मीद जताई है।