![](https://aapnihathai.com/wp-content/uploads/2024/11/IMG-20241112-WA0027-jpg.avif)
आपणी हथाई न्यूज,बीकानेर के नोखा में रोड़ा रोड़ पर हुए सड़क हदसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार रोड़ा रोड़ पर एक निजी बस और बाइक में भिड़ंत हो गई,हादसे में 38 वर्षीय राजेश भट्टड़ की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंच गई और मृतक का शव नोखा के बागड़ी अस्पताल के मोर्चरी के रखवाया गया है